सीकर, राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सीकर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में भूमि अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति, प्याज और दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि करने सहित स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, राजस्व, और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रत्येक परिवेदना पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, खंडेला विधायक सुभाष मील, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम, जयपुर आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।