Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को आएंगे प्रेमपुरा

स्वर्गीय ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा अनावरण समारोह में होंगे शामिल

सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 21 अप्रेल 2025 सोमवार को हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.35 बजे चूरू से प्रस्थान कर अपराह्न 3.10 बजे हैलीपेड प्रेमपुरा (डांसरोली) तहसील दांतारामगढ़ पहुंचेंगे तथा अपराह्न 3.15 बजे हैलीपेड प्रेमपुरा से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 3.20 बजे हिण्डाला फार्म हाउस ग्राम प्रेमपुरा पहुंचेंगे तथा अपराह्न 3.20 बजे से अपराह्न 4.20 बजे तक स्वर्गीय ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सायं 4.20 बजे प्रेमपुरा से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न् 4.25 बजे हेलीपेड प्रेमपुरा पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम चौरू तहसील फागी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।