Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

गोविंदराम मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन

सीकर पधारने पर

सीकर, राजस्थान सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का सीकर पधारने पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। जानकारी देते हुए मोहन बाजोर ने बताया की जयपुर झुंझुनंू बाईपास पर मोजिका होम्स सोसायटी द्वारा सहकारिता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। यशस्वी बाजोर द्वारा तिलक कर, मूलचन्द कटारिया ने साफा पहनाकर एवं अशोक वर्मा राधाकिशनपुरा, कमल कटारिया, होशियार सिंह, करतार सिंह, गिरधारी लाल, किशनलाल, दिनेश गोकुलपुरा, अनिल पूनिया, अरविन्द सिंह, विनोद ढाका आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। मोहन बाजोर ने बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट की एवं मोजिका होम्स सोसायटी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।