Posted inSikar News (सीकर समाचार)

9 को होगी शहर की सबसे हाई एनर्जी और सबसे बड़ी गरबा नाइट

सीकर, लियो क्लब सीकर, सीकर शहर की सबसे बड़ी गरबा 2023 का आयोजन 29 अक्टूबर, रानी सती गार्डन में करने जा रहा है। जिसका 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पोलो ग्राउंड स्थित,विद्याश्रम स्कूल में किया जा रहा है।शिविर संयोजक किरण तिवारी व लियो स्नेहा खेतान, लियो मेघा अग्रवाल ने बताया शहरवासियों में इस गरबा नाइट को लेकर काफी उत्साह है यह इसी बात से पता चलता है कि आज प्रशिक्षण के ग्यारवें दिन तक 180 से अधिक पार्टिसिपेंट्स प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। जिसमें युवा पीढी(गर्ल्स ग्रुप) का सराहनीय योगदान है। क्रॉसलैंड डांस क्रू से शिवाय, राहुल और उनकी टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम काफी जोर-शोर से किया जा रहा है,जो 15 अक्टूबर से लगातार चल रहा है। क्लब अध्यक्ष लियो अभिषेक तिवारी ने बताया कि 300 रुपये की कपल / फैमिली चैरिटी टिकट ले शहर के सभी लोग 29 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते है। लगभग 4 घंटे चलने वाला रंगारंग कार्यक्रम, बेहद हाई एनर्जी और शहर का सबसे बड़ा गरबा इवेंट होने वाला है।साथ ही टिकट होल्डर को 8 आकर्षक कूपन भी दिए जा रहे है।