Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवकों की पात्रता, शारीरिक परीक्षण एवं मूल दस्तावेजों की जाँच 14 व 15 फरवरी को

उप नियत्रंक (एसडीएम) नागरिक सुरक्षा, सीकर गरिमा लाटा ने बताया

सीकर, उप नियत्रंक (एसडीएम) नागरिक सुरक्षा, सीकर गरिमा लाटा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा सीकर में वर्ष 2019-20 नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवकों के मनोनयन के लिए सीकर जिले के 705 अभ्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। उन आवेदनकर्ताओं की पात्रता जाँच (800 मीटर की दौड) एवं मूल दस्तावेज जाँच आदि कर मनोनयन की सम्पूर्ण कार्यवाही 14 व 15 फरवरी 2023 को जिला स्टेडियम सीकर में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि समस्त आवेदक जिन्होने आवेदन किया था, वें स्वयं के समस्त मूल दस्तावेज एवं पहचान पत्र के साथ 14 फरवरी 2023 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक स्टेडियम मेें उपस्थित होवें।