Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीएमएचओ ने खूड़ पीएचसी का किया निरीक्षण

सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खूड़ का निरीक्षण कर आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान के वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, लेबर रूम, स्टॉफ की उपस्थिति का जायजा लिया। पीएचसी के प्रभारी डॉ बृजेश सिंह चारण ने संस्थान में आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही दवा वितरण केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता, जांच योजना के तहत की जा रही जांचों के बारे में अवगत कराया गया। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने संस्थान पर आमजन को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं को देखकर संतोष जताया।