एक्शन में कलेक्टर : राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया निलम्बित

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर सुरेश कुमार सैनी पटवारी, पटवार मण्डल किरडोली तहसील सीकर ग्रामीण के विरूद्ध प्राप्त हो रही जन शिकायतें, राजकार्य में उनके द्वारा की जा रही लापरवाही, मुख्यालय से अनुपस्थिति व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने पर राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत सुरेश कुमार सैनी पटवारी, पटवार मण्डल किरडोली, तहसील सीकर ग्रामीण को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय दांतारामगढ़ रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।