Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कलेक्टर ने देवउठनी एकादशी पर श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मंगलवार को जिले के खाटूश्यामजी में देवउठनी एकादशी पर श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रृदालुओं को श्यामबाबा के दर्शन सुगमता से हो सके इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अपने कृर्तव्य का निर्वहन करें।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने खाटूश्यामजी में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यातायात, पार्किंग, चिकित्सा, विद्युत,पेयजल,दर्शन मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने श्यामबाबा के दर्शन कर देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर गजेन्द्र सिंह जोधा, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर कुनाल राहड़,एडीपीसी राकेश कुमार लाटा,खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान साथ रहें।