सीकर में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक
सीकर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, समस्या समाधान और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रगति और निर्देश
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा परिवादी संतुष्टि बढ़ाने के निर्देश दिए। वन विभाग और पीडब्ल्यूडी को हर्ष पहाड़ी क्षेत्र में संकेतक बोर्ड लगाने और सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बरसात और जलभराव संबंधी कार्य
बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, रोड़वेज बस स्टैंड के पास गड्ढे भरवाने, और नगर परिषद को विभिन्न क्षेत्रों में वर्षाजल निकासी के लिए पम्प सेट लगाने के निर्देश दिए गए।
पीएमओ अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई
एसके अस्पताल के पीएमओ की अनुपस्थिति पर जिला कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमएचओ को सीएचसी व पीएचसी की जर्जर स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने को कहा गया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लंबित आवेदनों को जल्द स्वीकृति देना।
- कृषि विभाग को विभिन्न योजनाओं की प्रगति बढ़ाने और डीबीटी योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करना।
- विद्युत विभाग को स्कूलों में सुरक्षित ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश।
- चिकित्सा विभाग को दिव्यांग प्रमाण पत्र जांच के बाद जारी करने के आदेश।
- डेंगू और मलेरिया नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता।
- सैनिक कल्याण विभाग को शहीद स्मारक हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश।
आगामी परीक्षा के लिए तैयारियां
7 सितंबर से होने वाली सैकण्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस, परिवहन और शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर तैयारियां पूरी करने और परीक्षा सामग्री समय पर पहुंचाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।
बैठक में मौजूदगी
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, डीटीओ ताराचंद बंजारा और संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्यनारायण चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।