Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कॉलेज बस पेड़ से टकराई, पांच छात्राएं घायल

डंपर के ओवरटेक को बचाने के चक्कर में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास गर्ल्स कॉलेज की बस कॉलेज जाते समय पेड़ से टकरा गई जिससे कई बालिकाएं घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे करीब चक-करड रूट से छात्राओं को लाने ले जाने वाली खाचरियावास गर्ल्स कॉलेज की एक बस महाविद्यालय की छात्राओं को लेकर कॉलेज आ रही थी कि चक से निकलने पर एक डंपर के ओवरटेक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सीधी सड़क से उतरकर सामने लगे हुए एक बड़ के पेड़ से जा टकराई। बस के पेड़ से टकराने पर बस में सवार छात्राएं बस में गिर गई जिससे कई छात्राएं घायल हो गई। इसी बस में सवार 5 छात्राओं को गंभीर चोटें लगी जिनको तुरंत अन्य वाहनों से श्रीमती कमला देवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरियावास लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि तीन छात्राओं को एहतियातन तौर पर बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग पर अभी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें कच्चा माल लाने ले जाने के लिए डंपर काम में लिए जा रहे हैं।