Posted inSikar News (सीकर समाचार)

परशुराम जन्मोत्सव के लिए कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी

22 अप्रैल को मनाया जाएगा महोत्सव

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] बुधवार को देर शाम को ब्राह्मण समाज भवन के परशुराम सभागार में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री की अध्यक्षता में परशुराम जन्म महोत्सव को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई। इसके लिए वित्त संग्रहण , प्रतियोगिता आयोजन, भोजन व्यवस्था,शोभायात्रा संचानल,प्रचार प्रबंधन,मौहल्ला बैठक व्यवस्था, प्रशासनिक संपर्क, संसाधन एकत्रीकरण सहित अनेक समितियां गठित की गई। महोत्सव 20 से 22 अप्रैल तक त्रिदिवसीय मनाया जाएगा जिसमें 1100 हनुमान चालीसा पाठ, मैं परशुराम हूं वेशभूषा प्रतियोगिता, काव्य पाठ, पोस्टर , निबंध, मेहंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होगा।इस अवसर पर महेश जोशी,दिनेश चंद्र स्वामी, भरत शर्मा, शिंभू दयाल भारद्वाज मूल शंकर गोठवाल, मुकेश शर्मा,नरेंद्र मिश्रा, विजय पारीक,राजेंद्र रामसेवक,भवानी शंकर पारीक सहित अनेक गणमान्य विप्र उपस्थित थे।