Posted inSikar News (सीकर समाचार)

हैंड काउन्ट सर्वे का कार्य दो दिन में पूर्ण करें – आरसीएचओ

रींगस सेक्टर की मीटिंग में आरसीएचओ डॉ विशाल सिंह ने दिए निर्देश

सीकर, रींगस सेक्टर की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लू तापघात, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, संपूर्ण टीकाकरण, दो दिन में हैण्ड काउन्ट सर्वे पूर्ण करने तथा सभी लाभार्थियां का यूवीन में रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ विशाल सिंह ने 30 अप्रैल तक चलने वाले विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत वंचित रहे सभी बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा िकइस सप्ताह में अभियान के की तरह कार्य किया जाना हैं। इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने क्षेत्र के मिजल्स रूबैला के टीके से वंचित रहने वाले बच्चों की सूची बनाकर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट, हैंड काउंट सर्वे, पीसीटीएस के अनुसार टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण किया जना है। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अंकूर सांगवान, रींगस अस्पताल के पीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम व आशा मौजूद थी।
एनबीएसयू का किया निरीक्षण
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने शुुक्रवार को रींगस उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संस्थान के एनबीएसयू (नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आशा व एएनएम को सेक्टर की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को संस्थान में प्रसव करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, निश्चेतन विशेषज्ञ, सर्जन आदि विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत हैं। साथ ही संस्थान में एनबीएसयू इकाई स्थापित है और बेहतर तरीके से लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थान में प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया जावें।