Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद चयनित होने पर किया अभिनंदन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधानसभा क्षेत्र के सुठोठ गांव स्थित महात्मा गांधी स्कूल में कार्यरत कुलदीप मीणा अध्यापक का चयन आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी मे चयन होने पर स्कूल परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप पिलानिया,परमेश्वर,ताराचन्द बरसीवाल,प्रदीप शर्मा, उर्मिला, मोहित , प्रमोद, डिंपल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरिराम पिलानिया ने किया अंत मे संस्था प्रधान गोमती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।