Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

काँग्रेस बीजेपी दोनो पार्टीयों ने जनता को लूटने का काम किया – कॉमरेड अमराराम

खाचरियावास, [लिखा सिंह सैनी ] माकपा का ग्राम पंचायत के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बगीची वाले बालाजी मंदिर में किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में कामरेड अमराराम ने दोनो पार्टीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 10 दिन में कर्जा माफी का वादा करके लोगो के साथ धोखा किया। राजस्थान में पेपरलीक करके बेरोजगारो के साथ धोखा किया है तो दूसरी ओर पेट्रोल डीजल पर दोनों सरकार मिलकर कीमत का आधा हिस्सा टैक्स वसूल कर रही है। कभी 400 डी.ए.पी के कट्टे के लगते थे जिसका 1350 वसूल रही है। 400 रुपए मे मिलने वाले सीलैण्डर के 1120 रुपये देने पड़ रहे हैं जिसने आम जनता की कमर तोड़के का काम किया है जबकि किसान की उपज का उत्पादन मूल्य भी समुचित नहीं मिल रहा। सम्मेलन को हरफूल सिंह बाजिया, सागरमल सामोता, सागरमल बाजिया ने भी संबोधित किया। श्यामसुंदर सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामेश्वर भादू, श्याम सुंदर सोनी, अमरा राम बिजारणिया, नोलाराम खाचरिया, मदन खाचरिया, कानाराम मीणा, सागर मल सामोता सरपंच लिखमा का बास, भादर मल लोरा, ज्ञानाराम सेपट, गोविन्द ऐचरा, शंकरलाल नायक श्रवणलाल रैगर, देबुराम मुवाल, बाबुलाल जैन, मितेश सोनी, रवि सोनी, मालीराम, साधुराम गढ़वाल, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।