Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

कांग्रेस प्रभारी रंधावा, अध्यक्ष डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष जुली का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का यहां सालासर तिराहा पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया गया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंधावा, डोटासरा व जुली पार्टी के कार्यक्रम में चुरू जा रहें थे। इस दौरान अल्पसमय के लिए लक्षमनगढ रूकने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सालासर तिराहे पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान मदन सेवदा, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश ख्यालिया, वरिष्ठ पार्षद पवन बुटोलिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी, चाँद खां, पवन कुमावत, सरपंच महेश ढेवा, महेश डूडवा, बनवारी हमीरपुरा, मुकेश मानासी, मुकेश वर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि सदस्य मनोहर नैन, होंशियार सिंह, विजय पाल मील,सज्जन हाफास, सत्यनारायण सैनी, लालचंद झाझोटिया, आकाश कुमावत, दीपक पांडे, हरफूल गोदारा बादुसर, सुल्तान भाष्कर, झाबर नेहरा दिशनऊ, रविकांत राड़, सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।