Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अहीर रेजिमेंट के लिये जयपुर में होने वाले समाज के कार्यक्रम को लेकर किया संपर्क

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार को अहीर रेजिमेंट की मुहिम के लिए 16 अप्रैल 2023 को जयपुर के वीटी रोड में होने वाले कार्यक्रम के लिए बहरोड में यादव समाज के लोगों से संपर्क करते हुए भारत यादव निर्वाचित अध्यक्ष यादव महासभा जिला अलवर पुत्र जगमाल सिंह यादव पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार ,मंजू यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अहिर महासभा राजस्थान ,एडवोकेट शंकर यादव प्रधान पंचायत समिति अजीतगढ़ ,विपिन यादव ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, सुरेंद्र डागर सुरेश यादव एवं नरेश यादव साथ रहे।