Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रींगस में बनेगा देश का सबसे भव्य श्याम तोरण द्वार

सीकर, जिले के रींगस में देश का सबसे भव्य श्याम तोरण द्वार बनेगा। एकादशी के दिन श्याम तोरण द्वार की आधारशिला राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं खण्डेला विधायक महादेव सिंह व जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने चांदी की ईंट रखकर मुहूर्त लगाया। लगभग 4 माह में श्याम तोरण द्वार बनकर तैयार होगा। इस अवसर पर सुभाष मील, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अशोक कुमावत, प्रदीप शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।