Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

माकपा ने पानी और बिजली को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दांतारामगढ़ में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारत की मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी दांतारामगढ़ ने पीने के पानी और बिजली कटौती से हो रही अव्यवस्था को लेकर दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा तथा साथ ही विद्युत विभाग कार्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। माकपा सचिव हरफूल सिंह ने आंदोलन तेज करने की अपील की। नौजवान सभा अध्यक्ष मुकेश रोज ने पानी की समस्या को लेकर विधायक और सांसद का गांव गांव में पुतला जलाने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में माकपा के रूघाराम, महावीर राड़, इंद्रसिंह लांबा, चैनसिंह, घनश्याम सांखला, प्रकाश काबरियावास, नवाब अली, बनवारी निठारवाल , शिशपाल नीमावास, मुकेश महरड़ा, विजय वर्मा, दिनेश मेघवाल, मिठू वर्मा, राजेन्द्र, दिनेश गर्वा, रामकुवार, गोपाल काला आदि दर्जनों माकपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।