Posted inSikar News (सीकर समाचार)

गैंगस्टर राजू ठेहट की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जनसमूह ने राजू अमर रहे के नारों के साथ गैंगस्टर को विदाई दी

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका सोमवार को उसके पैतृक गांव खातोलाई ठेहट में अंतिम संस्कार किया गया। गैंगस्टर की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। करीब शाम 4 बजे गैंगस्टर राजू ठेहट के शव को एंबुलेंस द्वारा उसके पैतृक गांव लाया गया। साथ ही करीब दो हजार की संख्या में जनसैलाब वहां मौजूद रहा। उपस्थित जनसमूह ने राजू अमर रहे के नारों के साथ गैंगस्टर को विदाई दी। इस मौके पर तहसीलदार विपुल चौधरी व पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर उपस्थित थे। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, भाजपा नेता राजू धीरजपुरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।