Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

रेस्टोरेंट में सिलेंडर ने पकड़ी आग, बड़ा हादसा टला

जीणमाता बस स्टैंड पर

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता में जीणमाता बस स्टैंड पर एक रेस्टोरेंट में लगाए सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार दांता के जीणमाता बस स्टैंड पर स्थित मिलन रेस्टोरेंट पर लगाए सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आग की चपेट में दुकान के कई सामान भी आ गए। मामले की सूचना जब थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा को मिली तो मय जाप्ता वहा मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पा लेने के बाद लोगों को तसल्ली हुई। मामले में पुलिस की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। आग में दुकान का बहुत सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही पास वाली दुकान का भी कुछ सामान जल गया।