Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

दांतारामगढ़ के बेटे ने विदेश में लहराया परचम

आयरलैंड में प्रतियोगिता आयरन मैन में रहा विजेता

दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी ) दांतारामगढ़ उपखण्ड के प्रेमपुरा डांसरोली गांव के रहने वाले राजेंद्र कीलका पुत्र मोटाराम कीलका ने एक बार फिर अपने गांव का नाम रोशन किया। राजेंद्र ने हाल ही में आयरलैंड में चल रही प्रतियोगिता आयरन मैन (लौह पुरुष) में भाग लिया। यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 3.8 किलोमीटर समुद्र की लहरों में तैराकी, उसके बाद 180 किलोमीटर पहाड़ों के रास्तों में साइकिल चलाना व बाद में 42.2 किलोमीटर दौड़ जिसको मात्र 12 घंटों में बिना रुके पूरा करना होता हैं। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के एथलेटिक्स सम्मिलित होते हैं और कुछ लोग ही फिनिश लाइन पूरी कर पाते हैं। इस प्रतियोगिता को राजेंद्र ने अपने अथक प्रयास व मेहनत से पूरा कर दिखाया और उनका सपना है कि यह प्रतियोगिता मात्र 10 घंटे में पूरी करूंगा। राजेंद्र ने खेलकूद के अलावा पढ़ाई में भी सेकेंडरी परीक्षा में राज्य मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया था।