Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दांतारामगढ़ में खाद्य सामग्री के नमूने लिये

सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी के र्निदेशानुसार खाद्य निरीक्षक अधिकारी रतन लाल गोदारा की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसके अतंर्गत दांतारामगढ़ में 4 दुकानों पर निरीक्षण कर 4 खाद्य नमूने लिए गये व सभी दुकानदारों को साफ सफाई रखने व मिक्स दूध , कलाकंद, पनीर व घी के सैंपल लिये । सेम्पल को जांच के लिए जयपुर लैब भेजा जायेगा तथा जाच रिर्पोट के अनुसार कार्यवाही की जायगी। इस दौरान दुकानदारों को मिलावट नहीं करने की हिदायत भी दी गई।