सीकर में 2 मई को डीसीडीसी की बैठक, सहकारी आंदोलन पर होगा मंथन
सीकर |
जिला उप रजिस्ट्रार महेन्द्रपाल सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सहकारी विकास समन्वय समिति (DCDC) की पांचवीं बैठक का आयोजन 2 मई 2025, प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कक्ष में होगा।
सहकारी आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में कदम
डीसीडीसी की यह बैठक देश में सहकारी आंदोलन की पहुंच को जमीनी स्तर तक सुनिश्चित करने की योजना के तहत आयोजित की जा रही है।
इसका उद्देश्य है:
- सहकारी संस्थाओं के कामकाज का मूल्यांकन
- उनकी चुनौतियों और समाधान पर चर्चा
- योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करना
निर्देशों की पालना में आयोजित हो रही है बैठक
डीसीडीसी अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए यह बैठक बुलाई गई है।
उप रजिस्ट्रार महेन्द्रपाल सिंह ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से समय पर बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।