Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

दलदल में फँसे मासूम की हुई मौत

घर के पास खेत में पानी रोकने के लिए बनाई थी मेड़

खण्डेला, [आशीष टेलर ] निकटवर्ती सुजाना ग्राम में घर के पास खेत में पानी रोकने के लिए मेड़ बनाई गयी थी। खेत के पास खेलते हुए बच्चा वहाँ पहुँच गया और पानी में दलदल होने के कारण उसमें फँस गया। जानकारी के अनुसार सुजाना निवासी किशोर स्वामी का पुत्र प्रयाग खेलते समय खेत में पहुँच गया और मेड़ में फँस गया। दलदल अधिक होने के कारण निकल नहीं पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।