Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

दीवार ढहने से हुआ बड़ा हादसा एक की मौत, छ घायल

श्रीमाधोपुर कस्बे में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कस्बे में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा घटित हो गया जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई तथा पांच से अधिक घायल हो गए।जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर नींव रखने का कार्य चल रहा था तथा बेसमेंट हेतु पहले से वहा खुदाई की हुई थी। जिसके नजदीक की दीवार के पास महिलाएं बैठकर मंगल गीत गा रही थी। इसी दौरान अचानक दीवार ढह गई तथा नीचे बैठी हुई सात महिलाएं दब गई।दुर्घटना की जानकारी पर श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत बचाव कार्य को तेज करवाया तथा जेसीबी को बुलाकर मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने महिला रुकमनी देवी को मृत घोषित कर दिया। एक महिला को जयपुर रैफर कर दिया है । बाकी महिलाओं का इलाज सीएचसी श्रीमाधोपुर में चल रहा है ।