Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ओपीएस का कानून बनाने की मांग

सीकर, राजस्थान पेंशनर समाज की मासिक बैठक चौधरी मामराज सिंह की अध्यक्षता में डाक बंगले में आयोजित की गई। पेंशनर समाज ने राज्य सरकार से ओपीएस का कानून शीघ्र बनाने की मांग की है, ताकि बीस वर्ष की सेवा पर स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले हजारों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। पेंशनर समाज ने आरजीएचएस स्कीम के तहत अधिकृत मेडिकल दुकानदारों को बकाया दवाइयों की राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग राज्य सरकार से की है, ताकि पेंशनरों को सूचारू रूप से दवाइयां मिल सकें। बैठक में किशोर सिंह शेखावत, रामचन्द्र सिंह गढ़वाल, आशाराम शास्त्री, भागीरथ चाहिल, अर्जुन राम वर्मा, मोहन सिंह पिपराली, रिछपालसिंह कांवट, साँवरमल शर्मा, मोहम्मद इकबाल, साँवरमल सैन, बीरजू सिंह शेखावत, अब्दुल हकीम आदि पेंशनर मौजूद रहें।