Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शराब के गौरखधंधे को बंद करने की मांग

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के सन्दर्भ में

सीकर, बाजोर फाउण्डेशन, सीकर द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजस्थान को पत्र लिखकर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में शराब के गौरखधंधे को सख्ती से रोकने की मांग की गई है। फाउण्डेशन के संयोजक व अध्यक्ष मोहन बाजोर ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा शराब पिलाकर व शराब बाँटकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का गौरखधंधा चलता है, जिसके कारण स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं होता है। आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान शराब बाँटकर वोट बटोरने के गौरखधंधे पर पूरे प्रदेश में सख्ती से रोक लगाने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये जाने की मांग की गई।