संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया
सीकर, संयुक्त निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ड्रोन के माध्यम से गेंहू, जौ आदि फसलों में नैनो यूरिया का स्प्रे करने का प्रदर्शन 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे से राजस्व ग्राम ताजसर करणावतान, ग्राम पंचायत ताजसर खेजडोलियान पंचायत समिति धोद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन 20.0 हैक्टर क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे है। राजस्थान के समस्त जिलों में एक दिन में ड्रोन के प्रदर्शन आयाजित किए जा रहे है। प्रदर्शन के लिए नैनों यूरिया इंडियन फार्मर्स फर्टीलाईजर को — ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रोन प्रदर्शन स्थान पर उपस्थित होकर नैनो यूरिया व ड्रोन से संबंधित जानकारी कृषक मौके पर प्राप्त करें।