Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मतदान दलों की रवानगी एवं संग्रहण स्थल निर्धारित

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आमचुनाव 2024 के तहत मतदान दलों की रवानगी एवं संग्रहण स्थल निर्धारित किये है। आदेशानुसार मतदान दलों की रवानगी प्रथम पारी में विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना(38), श्रीमाधोपुर(39) तथा द्वितीय पारी में खण्डेला (37), सीकर(35) की श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड, सीकर से तथा प्रथम पारी में विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर(32), दांतारामगढ(36) व द्वितीय पारी में धोद (34),लक्ष्मणगढ़ (33) के मतदान दलों की रवानगी राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सांवली रोड, सीकर से की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ (33),धोद (34),सीकर (35),दांतारामगढ (36), खण्डेला (37), नीमकाथाना (38),श्रीमाधोपुर (39) व चौमूं (43) की मतदान सामग्री संग्रहण के लिए श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड सीकर के भवन को निर्धारित किया गया है।