Posted inSikar News (सीकर समाचार)

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सोमवार को रींगस आएंगे

सीकर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा 12 अगस्त सोमवार को जिले के रींगस दौरे पर रहेंगे। विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड ने बताया कि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा 12 अगस्त को प्रात: 9.45 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे आजाद चौक रींगस पहुंचेंगे तथा वेदान्ता फाउण्डेशन मुम्बई द्वारा नव निर्मित बालिका छात्रावास भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। उप मुख्यमंत्री बैरवा दोपहर 12.30 बजे कतवारी बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड सिटी बस स्टेण्ड रींगस में बुनकर समाज द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे। विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बैरवा दोपहर एक बजे रींगस से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।