सीकर |
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी एक मई को सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी का दौरा करेंगी। इस दौरान वे शेखावाटी संभाग में पर्यटन विकास को लेकर एक अहम बैठक में शामिल होंगी।
जयपुर से दोपहर 1 बजे करेंगी प्रस्थान
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीया कुमारी गुरुवार दोपहर 1 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेंगी।
शेखावाटी हवेलियों के संरक्षण पर बैठक
खाटूश्यामजी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में आयोजित इस बैठक में झुंझुनूं, चूरू और सीकर के जिला कलेक्टर एवं पर्यटन से जुड़े हितधारक भाग लेंगे।
बैठक में शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण और पर्यटन संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
मंदिर विकास पर होगा प्रजेंटेशन
दोपहर 3 बजे भारत सरकार की “स्वदेश दर्शन 2.0 योजना” के तहत स्वीकृत श्री खाटूश्यामजी मंदिर विकास कार्य पर मैसर्स पीडीकोर द्वारा प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा।
मंदिर में दर्शन व निरीक्षण
दीया कुमारी सायं 4 बजे खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करेंगी और मंदिर परिसर का निरीक्षण भी करेंगी।
इसके पश्चात 4:30 बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।