Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बेसहारा लता को अभियान में मिला सरकार का सहारा

सीकर, ग्राम पंचायत टटेरा में बुधवार को लोगों का हुजूम उमड़ रहा था। इसका कारण प्रशासन गांवों के संग अभियान था । लोग अपना—अपना काम करवाने में व्यस्त थे। उसी भीड़ का हिस्सा थी लता कुमारी जिसके पति श्रवण कुमार की मृत्यु हो गई थी। लता कुमारी बेसहारा होने के कारण परेशान थी। उसने अपनी परेशानी शिविर प्रभारी श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ को बताई। शिविर प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन भरवाकर तुरंत ही उसकी पेंशन स्वीकृत कर दी तथा पालनहार योजना का लाभ भी उसको दिया गया। इस प्रकार एक बेसहारा को इस अभियान के द्वारा सहारा मिला। लता कुमारी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हुई अपने घर की और प्रस्थान कर गई।