Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्री सायर माँ के जन्मोत्सव पर करणीकोट पर भक्तों का लगा ताता

दांतारामगढ़, दांता करणीकोट पर स्थित श्री सायर माँ के 94 वें जन्मोत्सव के आयोजन पर सैकड़ों भक्तों का लगा तांता भक्तों ने मां के चरणों में शिश नवाया कर मन्नतें मांगी।इस दौरान दयामयी भगवती श्री सायर माँ के 94 वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दो लाख इक्यावन हजार मां सायर करणी माला जाप नाम स्मरण पठन किया गया , व माताजी की चिरजा गायन कार्यक्रम महोत्सव का आयोजन हुआ। वंदावन के कलाकारों ने प्रस्तुति दी व महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। जन्मोत्सव पर दिनभर करणीकोट पर भक्तों का तांता लगा रहा है।