Posted inSikar News (सीकर समाचार)

धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने ग्राम बोसाना में नवीन जिला खेल स्टेडियम का किया शिलान्यास

सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणानुसार रविवार को ग्राम बोसाना (धोद) में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने नवीन खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया । इस दौरान धोद प्रधान सुनीता, मूलचंद रणवा, संतोष देवी, मुकेश सेवदा पंचायत समिति सदस्य धोद, देवीलाल जाट सरपंच बोसाना द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, ग्रामवासी तथा गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।