सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार धोद तहसीलदार सोमेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार बजरंग लाल मीणा , पटवारी बाबूलाल ने धोद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा कर बरसात से हुई फसल खराबे का किसानों के खेतों में जाकर जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही पटवारी को नुकसान का सही आकलन कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये ताकि किसानों को मुआवजे की कार्यवाही की जा सके।
धोद तहसीलदार ने फसल खराबे का किया निरीक्षण
