Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

धोद विधायक व पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया हुए हादसे का शिकार

गाड़ी टायर फटने से हुई अनियंत्रित

सीकर, धोद विधायक व पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया गुरुवार को हादसे का शिकार हो गए। हादसा इलाके के बोसाना क्षेत्र में हुआ। जहां गाड़ी का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और कुछ दूरी पर ही पलट गई। हादसे के दौरान धोद प्रधान ओमप्रकाश व अन्य लोग भी उनके साथ थे जिन्हें भी चोट आई। घटना के बाद विधायक परसराम मोरदिया को तुरंत जयपुर रैफर कर दिया गया। जबकि प्रधान ओमप्रकाश को सीकर के एसके अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां ट्रोमा सेंटर में उनका उपचार चल रहा है। विधायक परसराम मोरदिया धोद प्रधान ओमप्रकाश के साथ लोसल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी का टायर फटने से वह पलट गई। नजदीकी लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। हाथ व पैर में फ्रेक्चर हादसे में विधायक मोरदिया के हाथ व पैर में ज्यादा चोट लगने की बात सामने आ रही है। हाथ व पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि परसराम मोरदिया राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष राज्यमंत्री व धोद के अलावा पांच बार लक्ष्मणगढ़ से भी विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने धोद से चुनाव लड़ा था। जहां से वह फिर विधायक चुने गए।