Posted inSikar News (सीकर समाचार)

उपभोक्ता आयोग में शुक्रवार को विशेष लोक अदालत में 35 प्रकरणों का निस्तारण

सीकर, लोक अदालत की भावना से जिला उपभोक्ता आयोग में न्याय टेबल पर उपभोक्ताओं एवं विभाग के नोडल अधिकारी के मध्य समझाईश कर 35 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया । उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील व मोहम्मद शाकिर सदस्य ने प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों में विद्युत विभाग के वीसीआर और कनेक्शन विच्छेद सम्बन्धित लंबित 35 प्रकरणों का न्याय टेबल पर दोनों पक्षों से समझाइश कर त्वरित निस्तारण करवाया।

सुनवाई के दौरान विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता आर एस खर्रा, विधि अधिकारी रामसिंह, ताराचंद, सुभाष बाजिया, नेकीराम, राजकुमार, रामावतार,जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार सोनी, राकेश मुंड,गोपी राम जाट, भागीरथ, रतनलाल, राधा रमण ने प्रकरणों के निस्तारण में सकारात्मक सहयोग किया।