Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विश्वकर्मा जयंती पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए

कांवट कस्बे में

श्रीमाधोपुर।(अमर चंद शर्मा) कांवट कस्बे के पीएनबी बैंक के पास विश्वकर्मा पूजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समिति अध्यक्ष रूडमल जांगिड़ तथा राजेश कुमार जांगिड़ घसीपुर ने सभी समाज बंधुओ को कोरोना बचाव संबंधी उपाय बताए एवं मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर बाबूलाल,दिनेश कुमार ,संजय घसीपुरा,निर्मला देवी,प्रीति जांगिड़ उपस्थित थे।