Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर ने जिला जेल तथा नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने मंगलवार को जिला जेल का तथा नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं और भवन का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर परिषद भवन पहुंचकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र व राजस्व संबंधी विंडो का निरीक्षण किया और वहां आमजन की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के भवन में संचालित विभिन्न डिजिटल कार्यप्रणाली के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें आमजन की सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिला जेल कारागृह का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से उनके स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं छोटी-छोटी वस्तुओ के बारे में जानकारी ली। कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरूष बैरक, रसोई घर का निरीक्षण किया तथा खान-पान एवं साफ- सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।