Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर ने घोषित किया मकर सक्रन्ति एवं खाटूश्यामजी मेला का अवकाश

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर वर्ष 2024 के लिए जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। आदेशानुसार 15 जनवरी 2024 को मकर सक्रन्ति एवं 20 मार्च 2024 को खाटूश्यामजी मेला का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।