Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर ने चार अनुकंपा नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

अनुकंपा नियुक्ति नियम 1996 के तहत

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को अनुकंपा नियुक्ति नियम 1996 के तहत 4 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सुपुर्द किए। इस अवसर उन्होंने मुकेश कुमार हरिजन निवासी रेटा, देव शर्मा निवासी सीकर, राहुल कुमार सुटवाल निवासी गोविन्दपुरा एवं मनोज कुमार माहिच निवासी भढाढर को तहसील दांतारामगढ़, कार्यालय सहायक कलेक्टर जिला कलेक्ट्रेट, सीकर तहसील, रींगस एवं सीकर तहसील ग्रामीण में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान कर नियुक्ति पत्र सुपुर्द किए गए ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को परिश्रम, निष्ठा और लगन से  अपने राजकीय कर्तव्यों को वहन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रतन कुमार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर , पूरणमल सहायक निदेशक जनसंपर्क सीकर , अमर सिंह बगड़िया विधि परामर्श,  सरिता लेखाधिकारी एवं लोकेश चंद्र माथुर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संस्थापन शाखा प्रभारी कलेक्ट्रेट सीकर उपस्थित थे।