Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संस्थापन, न्याय एवं सतर्कता शाखा सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रद्दी पड़े सामान की नीलामी करने, साफ-सफाई रखने, कार्यालय समय में उपस्थित रहने तथा अब से सभी विभागीय कार्यों को ई-फाइल पर संपादित करने तथा इस संबंध में ट्रेनिंग लेने के लिए निर्देशित किया।