Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने पदभार ग्रहण किया

सीकर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने मंगलवार को मध्यान्ह पूर्व जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे श्रीगंगानगर से जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद से स्थानान्तरित होकर आए है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने जिला कलेक्टर स्वामी को पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर की अगवानी कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. अनिल शर्मा,एपीआर राकेश कुमार ढाका, जिला कलेक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर,सूचना सहायक प्रवीण जांगिड़, सांवरमल,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुकेश माथुर उपस्थित रहें।