Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला कलेक्टर बुधवार को माण्डेला बड़ा में करेंगे रात्रि चौपाल

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी 7 अगस्त (बुधवार) को फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माण्डेला बड़ा में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के मौके पर ही अभाव अभियोग सुनेंगे। रात्रि चौपाल में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।