Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष मतगणना के दिए निर्देश

मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून 2024 को निश्चित की गई है। सीकर लोकसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना 4 जून को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में की जाएगी। इस संबंध में मतगणना कार्मिकों की द्वितीय ट्रेनिंग शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में संपन्न हुई । जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर कमर चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया की मतगणना ट्रेनिंग के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।इस दौरान मतगणना प्रशिक्षण प्रभारी बलदेवाराम बोजक सहित मतगणना कार्मिक उपस्थित रहें।