Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वॉकथॉन पोस्टर का विमोचन

सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सीकर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को होने जा रहा है। ऐसे में सभी वर्गों, समुदायों की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर कमर उल जमान चौधरी ने स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को वॉकथॉन पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, लेखाधिकारी नाथूराम ढाका, मुकेश कुमार सहित स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक उपस्थित रहे।