Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

जिले की प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत कल सीकर आएंगी

उद्योग, वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री

सीकर, उद्योग, वाणिज्य,राज्य उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत 9 अगस्त 2022 (मंगलवार) को सीकर आएंगी। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत 9 अगस्त को अजमेर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीकर पहुंचेगी तथा लम्पी रोग के उपचार एवं रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग करेंगी एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सीकर में करेंगी।

प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत 10 अगस्त को सीकर से प्रातः 9 बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान कर जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत 11 अगस्त को हनुमानगढ़ से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे सीकर पहुंचेंगी तथा सीकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। प्रभारी मंत्री 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे सीकर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगी तथा सीकर दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।