Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफल क्रियान्विति के लिए जिले के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, आईएएस 16 जनवरी मंगलवार को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी सचिव दिनेश कुमार 16 जनवरी मंगलवार को प्रात: 11 बजे नगर पालिका दांता,दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत राधाकिशनपुरा पिपराली, दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत दायरा खंडेला ,सायं 4.30 बजे ग्राम पंचायत सामेर, पलसाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का निरीक्षण करेंगे तथा सायं 5 बजे सामेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।