Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला प्रभारी सचिव शनिवार को सीकर आएंगी

सीकर, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन एवं जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा 13 जुलाई 2024 शनिवार को सीकर आएंगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक में सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।