Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान किये जाने के लिए जिला स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए 18 जुलाई 2024 गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर सीकर में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जावेगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के अतिरिक्त सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, परिवादियों की परिवेदनाओं का सत्यापन, सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।